पहले खुद ठगी का शिकार हुआ, फिर दूसरों को बनाया शिकार
श्रीगंगानगर में उजागर हुए 21 करोड़ के क्रिप्टोकरंसी एवं फॉरेक्स ट्रेडिंग धोखाधड़ी मामले का मास्टरमाइंड सतपाल खुद इसी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार हो गया था। उसे जिन लोगों ने ठगी का शिकार बनाया, वह फिलहाल दुबई में रह रहे हैं। अपनी और अन्य लोगों की ठगी गई राशि मास्टरमाइंड सतपाल ठगों से नहीं निकलवा पाया तो वह खुद इस रास्ते पर चल पड़ा।
सदर थाना पुलिस द्वारा विगत 25 मार्च को सेक्टर 17 मार्केट में छापा मारकर पकड़े गए सतपाल सहित आठ आरोपियों से जांच पड़ताल तथा पूछताछ जारी है। सदर थाना प्रभारी सीआई सुभाष बिश्नोई ने बताया कि सतपाल लगभग 2 वर्षों से क्रिप्टोकरंसी और फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बन रहा था।
सदर थाना पुलिस द्वारा विगत 25 मार्च को सेक्टर 17 मार्केट में छापा मारकर पकड़े गए सतपाल सहित आठ आरोपियों से जांच पड़ताल तथा पूछताछ जारी है। सदर थाना प्रभारी सीआई सुभाष बिश्नोई ने बताया कि सतपाल लगभग 2 वर्षों से क्रिप्टोकरंसी और फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बन रहा था।
No comments