Breaking News

पौना किलो स्वर्ण आभूषण खरीदने वाला सुनार गिरफ्तार

श्रीगंगानगर के जवाहरनगर थाना अंतर्गत एसएसबी रोड निवासी  एक किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने तथा उसके घर से चोरी किये लगभग डेढ़ किलो स्वर्ण आभूषण मामले में करीब पौना किलो आभूषण खरीदने के आरोप में पुलिस ने एक सुनार को गिरफ्तार किया है।
किशोरी के अपहरण में मुख्य आरोपियों का सहयोग करने वाले एक शख्स को भी हिरासत में लिया है। पुलिस स्वर्ण आभूषण बरामद करने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी कोई सफलता नहीं मिली। स्वर्ण आभूषण बेचकर हासिल की गई रकम का भी पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है।
मामले की जांच कर रहे डीएसपी विष्णु खत्री ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार किए गए युवक अभिषेक से पूछताछ के आधार पर रमेश सोनी और सूबे सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

No comments