अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, 03 आरोपी गिरफतार
श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ शहर थाना पुलिस ने शुक्रवार को अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ चोरी, नकबजनी और लूट के अनेक मामले दर्ज है।
पुलिए अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि सूरतगढ़ शहर थानाधिकारी दिनेश सारण की टीम ने कालूराम, राजविन्द्र सिहं उर्फ राजू और पिन्द्र सिहं को गिरफतार किया है। आरोपियों ने सूरतगढ में चार वारदात, सुजानगढ, पिलानी, फतेहपुर, मारवाड, पाली, रायसिहंनगर, बज्जु, पजांब, नई मण्डी घडसाना, चुरू, उदयपुर, चितौडगढ, नागौर, झून्झनू, सालासर, कारौलिया, रावला के 22 आवासीय भवनों में सोने, चांदी जेवरात व नगदी चोरी करना स्वीकार किया है।
पुलिए अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि सूरतगढ़ शहर थानाधिकारी दिनेश सारण की टीम ने कालूराम, राजविन्द्र सिहं उर्फ राजू और पिन्द्र सिहं को गिरफतार किया है। आरोपियों ने सूरतगढ में चार वारदात, सुजानगढ, पिलानी, फतेहपुर, मारवाड, पाली, रायसिहंनगर, बज्जु, पजांब, नई मण्डी घडसाना, चुरू, उदयपुर, चितौडगढ, नागौर, झून्झनू, सालासर, कारौलिया, रावला के 22 आवासीय भवनों में सोने, चांदी जेवरात व नगदी चोरी करना स्वीकार किया है।
No comments