Breaking News

यूटीबी कार्मिकों ने प्रदर्शन कर कलेक्टर को दी 4 सूत्री मांगो की चेतावनी

अजमेर में राजस्थान यूटीबी कार्मिक एसोसिएशन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अपनी मांगे जल्द पूरी करने को कहा। एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि पिछले 5 साल से चिकित्सा विभाग में काम कर रहे यूटीबी कर्मचारियों को कार्यमुक्त किया जा रहा है और उनकी जगह ठेके पर नियुक्तियां की जा रही हैं। शर्मा ने कहा कि कोविद संकट के दौरान सरकार ने हमारी सराहना की थी, लेकिन अब हजारों पद खाली होने के बावजूद कर्मचारियों को हटा दिया गया है। एसोसिएशन मांग करती है कि संविदा सेवा नियम 2022 में कर्मचारियों को शामिल किया जाए और रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाए। कार्मिक जयपुर में प्रदर्शन के लिए वाहन पड़ाव की योजना बना रहे हैं।

No comments