साइबर ठगी: पुलिस ने वनस्थली विद्यापीठ छात्रा के 85 हजार रिफंड कराए
टोंक जिले में निवाई थाना पुलिस ने साइबर ठगी का शिकार बनी वनस्थली विद्यापीठ की छात्रा कुमारी कशीश गुप्ता और एक अन्य व्यक्ति की सहायता की है। पुलिस ने दोनों फरियादियों के कुल 1 लाख 9 हजार रुपए होल्ड करवा दिए हैं। इनमें से वनस्थली विद्यापीठ की छात्रा के 85 हजार रुपए को वापस उनके बैंक खाते में रिफंड किया गया है। दूसरी फरियादी के भी 23 हजार रुपए को होल्ड कर लिया गया है।
एसपी विकास सांगवान के अनुसार, कुमारी कशीश गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर साड़ी पसंद की थी जिसके लिए साइबर ठगों ने उसे वॉट्सऐप पर एक लिंक भेज कर 86 हजार 597 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर छात्रा के खाते में 84,999 रुपए वापस करवा दिए।
एसपी विकास सांगवान के अनुसार, कुमारी कशीश गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर साड़ी पसंद की थी जिसके लिए साइबर ठगों ने उसे वॉट्सऐप पर एक लिंक भेज कर 86 हजार 597 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर छात्रा के खाते में 84,999 रुपए वापस करवा दिए।
No comments