स्पाइस जेट के विमान में आई खराबी: तीन घंटे फ्लाइट में फंसे रहे 900 यात्री
गोरखपुर एयरपोर्ट पर छह विमानों के 900 से ज्यादा यात्री 3 घंटे तक फ्लाइट में फंसे रहे। दिल्ली से पहुंची स्पाइस जेट की फ्लाइट में खराबी आ गई। विमान को हटाने के लिए टो-मशीन नहीं होने के कारण विमान 3 घंटे तक एप्रेन (जहां विमान खड़े होते हैं) पर खड़ा रहा। इस वजह से अन्य विमानों की आवाजाही ठप हो गई। इन्हीं विमानों से वापस दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता जाने वाले करीब 1100 यात्रियों को चेकइन एरिया में घंटों इंतजार करना पड़ा।
No comments