जयपुर एयरपोटर्: बंद होगी 28 उड़ान, 7 शहरों की एयर कनेक्टिविटी खत्म
जयपुर एयरपोर्ट पर 30 मार्च से फ्लाइट ऑपरेशन में बड़ा बदलाव होगा। जयपुर सहित देश के सभी एयरपोट्र्स पर फ्लाइट्स का समर शेड्यूल लागू होगा। वहीं, रनवे स्ट्रेंथनिंग का काम शुरू होने से 8:30 घंटे तक फ्लाइट्स का संचालन बंद रहेगा। 30 मार्च से 30 जन तक रनवे स्ट्रेंथनिंग का कार्य होगा। इसके चलते रोजाना सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक फ्लाइट संचालन बंद रहेगा। इस अवधि में 28 फ्लाइट्स बंद हो जाएंगी, जिससे 7 शहरों की एयर कनेक्टिविटी खत्म हो जाएगी।
No comments