Breaking News

फरवरी में लेकसिटी में विदेशी टूरिस्ट ज्यादा आए, अब होली सेलिब्रेशन की तैयारी

झीलों की नगरी उदयपुर में फरवरी 2025 में विदेशी टूरिस्ट ज्यादा आए है। फरवरी महीने की तुलना पिछले दो सालों से करें तो यह आंकड़ा डेढ़ लाख से पार रहा है जबकि इससे पहले के सालों में फरवरी में इतने टूरिस्ट नहीं थे। टूरिस्ट सिटी उदयपुर में 2025 के फरवरी में अब तक के रिकॉर्ड 1.71 लाख पर्यटक आए हैं। ये लगातार तीसरा साल रहा, जब इस माह में पर्यटकों का आंकड़ा डेढ़ लाख से ऊपर रहा है। इससे पहले इसी साल के जनवरी महीने से तुलना की जाए तो पिछले माह की तुलना में फरवरी में देशी पर्यटक 48 हजार 300 घटे, लेकिन विदेशी पर्यटक 3 हजार 416 बढ़े है। फरवरी में 1 लाख 71 हजार 766 पर्यटक आए।

No comments