Breaking News

जलकर्मी पंप चालकों ने रविवार को कार्य करने का बकाया एरियर भुगतान मांगा, प्रशासन को ज्ञापन दिया

 पंचायत जलकर्मी संघ ने जनता जलकर्मी पंप चालकों द्वारा रविवार को भी कार्य करने पर बकाया एरियर भुगतान की मांग की है। संघ के जिला अध्यक्ष जेठाराम की अगुवाई में एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को श्रीगंगानगर जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन देकर चेताया।
ज्ञापन में कहा कि अगर 1 मई 22 से अब तक के बकाया एरिया का भुगतान नहीं किया गया तो आगामी एक अप्रैल से जिले के सभी जनता जलकर्मी तहसील वाइज जल योजनाओं को ताले लगाकर खंड कार्यालयों के सामने धरने पर बैठ जाएंगे।

No comments