ढिल्लो कॉलोनी में बढ़ती चोरियों पर कार्रवाई की मांग
हनुमानगढ़ की ढिल्लो कॉलोनी में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से नाराज दुकानदारों ने गुरुवार को जंक्शन थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्रवाई की मांग की। पार्षद प्रतिनिधि सागर गुर्जर के नेतृत्व में दुकानदारों ने पुलिस को अवगत कराया कि बीते एक माह में कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। इससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। ज्ञापन में बताया गया कि 5 मार्च 2025 की रात को प्रेम कुमार के निवास पर चोरी की घटना घटी।
उस समय पूरा परिवार अग्रसेन भवन में आयोजित शादी समारोह में गया हुआ था, और घर पर ताला लगा हुआ था। जब 6 मार्च को लडक़ी की विदाई के बाद परिवार घर लौटा तो उन्होंने पाया कि कमरों के ताले टूटे हुए थे। घर की जांच करने पर पता चला कि करीब 15-20 हजार रुपए नकद, 2 सोने की अंगूठियां आदि जेवरात चोरी हो गए। थाना अधिकारी ने जिल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
उस समय पूरा परिवार अग्रसेन भवन में आयोजित शादी समारोह में गया हुआ था, और घर पर ताला लगा हुआ था। जब 6 मार्च को लडक़ी की विदाई के बाद परिवार घर लौटा तो उन्होंने पाया कि कमरों के ताले टूटे हुए थे। घर की जांच करने पर पता चला कि करीब 15-20 हजार रुपए नकद, 2 सोने की अंगूठियां आदि जेवरात चोरी हो गए। थाना अधिकारी ने जिल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
No comments