Breaking News

अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से युवक की मौत, दो घायल

श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम को अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। इनमें एक युवक की मृत्यु हो गई। दो युवकों को पदमपुर के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया।
पदमपुर पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम को यह हादसा चक 2-डीडी के पास हुआ। लोगों ने घायलों को पदमपुर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। वहां 23 वर्षीय गोपीराम नायक को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में घायल हुए मनदीप और सोमदत्त को श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया।

No comments