Breaking News

आईएएस भवानी सिंह देथा ने हाईकोर्ट में बिना शर्त माफी मांगी: अदालत ने जनता की सेवा पर जोर दिया

राजस्थान हाईकोर्ट ने आईएएस अधिकारी भवानी सिंह देथा के खिलाफ अवमानना नोटिस को उनके बिना शर्त माफी मांगने पर समाप्त कर दिया। जस्टिस उमाशंकर व्यास की अदालत ने सरकारी आदेशों की अवहेलना की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अधिकारी जनता की सेवा के लिए होते हैं और उन्हें समय पर अदालती आदेश का पालन करना चाहिए।
मिसाल के तौर पर, हरियाणा के डॉ. डीसी डूडी गवर्नमेंट कॉलेज सांभर लेक के लेक्चरर की करियर एडवांसमेंट स्कीम का लाभ विभाग की ओर से नहीं मिला, जिससे उनकी वेतन विसंगति बनी रही। इसके बावजूद अदालतों ने डॉ. डूडी के पक्ष में फैसला दिया जिसमें विभाग की अनुपालन नहीं हुई। अदालत ने अधिकारियों को जेल न भेजने का फैसला किया परन्तु वित्तीय दंड पर विचार किया।

No comments