राष्ट्रीय लोक अदालत आज
हनुमानगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को होगा। इसी क्रम में शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक की ओर से विशेष ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। बैंक ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष तनवीर चौधरी और सचिव शिवचरण मीना से समन्वय स्थापित कर यह ऋण मुक्ति शिविर लगाया। शिविर को संबोधित करते हुए प्राधिकरण अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि लोक अदालत में बैंक, बीमा, बिजली, पानी, टेलीफोन आदि के प्री-लिटीगेशन प्रकरणों के साथ-साथ न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्हित कर पक्षकारों के बीच प्री-कांउसलिंग करवाई जाएगी।
No comments