Breaking News

पीएनबी ने किया महा ऋणमुक्ति शिविर का आयोजन

जिला सेवा विधिक प्राधिकरण, हनुमानगढ़ में पंजाब नेशनल बैंक के तत्वावधान में महा ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश तनवीर चौधरी, विशिष्ट अतिथि अपर जि़ला एवं सेशन न्यायाधीश शिवचरण मीणा और स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष रामेश्वर दयाल, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव, पीएनबी मंडल प्रमुख, डीजीएम हनुमानगढ़ थे।
मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश चौधरी ने आमजनों को पीएनबी की इन स्कीम्स का फायदा उठाने के लिए प्रेरित किया। पीएनबी मंडल प्रमुख प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य पात्र एनपीए उधारकर्ताओं को विशेष छूट प्रदान कर उन्हें ऋण मुक्त करना है।

No comments