Breaking News

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023-24 के तहत स्कूटी वितरित

उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने और मेधावी छात्राओं को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से, राजस्थान सरकार की 'काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023-24Ó के अंतर्गत श्रीगंगानगर जिले की कई छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई।
इस योजना के तहत स्कूटी प्राप्त करने वाली एसजीएन खालसा पीजी कॉलेज, श्रीगंगानगर की छात्राओं में खुशी भाटिया पुत्री भरत भाटिया, मुस्कान पुत्री भगीरथ और जसमीत कौर पुत्री बूटा सिंह सारसर रहीं। कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुखविंदर सिंह ने छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें मेहनत और लगन से पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित किया।

No comments