टमाटर की बंपर पैदावार, इसलिए पिछले साल की तुलना में अब आधे से भी कम भाव
राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश सहित अन्य कई प्रदेशों में इस बार टमाटर की बंपर पैदावार हुई है। इसके चलते किसानों को मंडियों में भाव नहीं मिल रहे हैं। भाव इतने नीचे गिर गए हैं कि लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है।
टमाटर के भाव मंदे होने के बारे में श्रीगंगानगर शहर के व्यापारी रमेश कुमार अनुपानी बताते हैं कि गत वर्ष टमाटर 25 से 30 रुपए के भाव से बिका था। भाव अच्छे होने से किसानों को मुनाफा हुआ। इस मुनाफे को देखते हुए किसानों ने टमाटर का बुवाई क्षेत्र बढ़ा दिया। इससे फसल का उत्पादन बढ़ गया। इसके अलावा टमाटर की हाईब्रिड किस्मों को बोने का चलन भी बढ़ा है। हाईब्रिड किस्मों का उत्पादन देशी किस्मों से दो गुना ज्यादा हो रहा है, इस कारण मंडियों में टमाटर भारी मात्रा में पहुंचने लगा।
टमाटर के भाव मंदे होने के बारे में श्रीगंगानगर शहर के व्यापारी रमेश कुमार अनुपानी बताते हैं कि गत वर्ष टमाटर 25 से 30 रुपए के भाव से बिका था। भाव अच्छे होने से किसानों को मुनाफा हुआ। इस मुनाफे को देखते हुए किसानों ने टमाटर का बुवाई क्षेत्र बढ़ा दिया। इससे फसल का उत्पादन बढ़ गया। इसके अलावा टमाटर की हाईब्रिड किस्मों को बोने का चलन भी बढ़ा है। हाईब्रिड किस्मों का उत्पादन देशी किस्मों से दो गुना ज्यादा हो रहा है, इस कारण मंडियों में टमाटर भारी मात्रा में पहुंचने लगा।
No comments