Breaking News

आटा चक्की संचालकों ने घर में घुस कर पति-पत्नी व बेटे को पीटा

श्रीगंगानगर जिले के दूरस्थ रावला पुलिस थाना क्षेत्र के चक 3 केएनडी में आटा चक्की संचालक पिता-पुत्र व अन्य ने एक घर में घुस कर पति-पत्नी व पुत्र पर हमला कर दिया। तीनों को बीकानेर पीबीएम रेफर करना पड़ा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मारपीट के शिकार नीकूराम नायक की रिपोर्ट पर आटा चक्की संचालक हनुमान बावरी, उसके बेटे गणेश बावरी व चार-पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। नीकूराम ने रिपोर्ट दी कि मेरे बेटा मनीष 9 मार्च को दोपहर तीन बजे हनुमान बावरी की चक्की पर गेहूं पिसवाने गया था। यहां मेरे बेटे मनीष व हनुमान के बीच बोलचाल हो गई। मनीष आटा लेकर घर आ गया। रात करीब आठ बजे हनुमान बावरी, गणेश व चार-पांच अन्य लोग हथियार लेकर घर में घुस गये। हमलावरों ने मेरे साथ व मेरी पत्नी व बेटे के साथ मारपीट की।

No comments