किसानों ने कलक्ट्रेट के समक्ष किया प्रदर्शन
श्रीगंगानगर में सरसों व चना की फसल की एमएसपी पर खरीद शुरू करने एवं खरीद में जनाधार कार्ड की अनिवार्यता समाप्त करने को लेकर ग्रामीण किसान-मजदूर समिति के किसानों ने आज कलक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया तथा जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया। प्रदर्शन के दौरान किसान नेताओं ने कहा कि श्रीगंगानगर-हनुमानगढ जिले में सरसों व चना की फसलों प्राथमिकता से बोया जाता है, लेकिन इन जिलों में उक्त फसल की सरकारी खरीद की व्यवस्था नहीं होने से किसान को उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। ऐसे में किसान को औने-पौने दाम पर उपज बेचनी पड़ती है। दोनों जिलों में सरसों व चना फसलों की एमएसपी पर सरकारी खरीद व्यवस्था की जावे। साथ ही उपज बेचने के लिए 25 क्विंटल की लिमिट को हटाया जावे।
No comments