Breaking News

नगरपालिका के बर्खास्त कर्मी को एक लाख रुपए लेकर पुन: नियुक्ति का फर्जी आदेश थमा दिया

सादुलशहर नगर पालिका से बर्खास्त किए गए एक कर्मचारी को पुन: नियुक्ति का फर्जी आदेश थमा दिए जाने पर एक टीचर के विरुद्ध धोखाधड़ी वह जालसाजी का मामला स्थानीय कोतवाली में दर्ज हुआ है।
पुलिस के मुताबिक सादुलशहर के वार्ड नंबर 18 निवासी मुकेश वाल्मीकि द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार देर शाम को ईश कोचर के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
मुकेश ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि वह वर्ष 2013 में नगर पालिका सादुलशहर में सफाई कर्मी नियुक्त हुआ था। अगले ही वर्ष 2014 में दो से ज्यादा बच्चे होने के कारण उसे बर्खास्त कर दिया गया था।

No comments