Breaking News

मिर्जावाला में सरपंच और वीडीओ पर मिलीभगत कर सरकारी पार्क की जगह पर कब्जे करवाने आरोप

पंचायत समिति श्रीगंगानगर के अधीन सीमावर्ती और आदर्श ग्राम मिर्जावाला में सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मिलीभगत कर सरकारी पार्क के लिए आरक्षित जमीन पर अपने चेहतों और आपराधिक किस्म के लोगों से कब्जा करवाया जा रहा है।
इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर तीन सदस्य कमेटी गठित की गई थी। इस कमेटी ने चार महीने बाद भी जांच शुरू नहीं की है। इस पर ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल ने श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले की शीघ्र जांच करवाने और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ  कार्यवाही करने की मांग की है।

No comments