Breaking News

चोरी के जो मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल फोन बरामद

हनुमानगढ़ में पुलिस ने एक अव्वल दर्जे के युवक को गिरफ्तार कर चोरी के 9 मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि हनुमानगढ़ टाउन थाना की एक पुलिस टीम ने रजब अली को गिरफ्तार किया है, जो फिलहाल हनुमानगढ़ टाउन के वार्ड नंबर 38 के रूपनगर में रह रहा था।
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर एएसआई राजवीरसिंह की टीम ने राजब अली को काबू किया। उसकी निशानदेही पर अब तक चोरी के 9 मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। उसके खिलाफ विभिन्न स्थानों में मोटरसाइकिल चोरी तथा अन्य चोरियों के अनेक मामले दर्ज हैं।

No comments