गोविंददेव जी मंदिर में रंग-गुलाल लेकर जाने पर रोक
जयपुर में गोविंददेवजी मंदिर में पहली बार श्रद्धालु होली पर गुलाल नहीं उड़ा सकेंगे। इस बार पुलिस प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, मंदिर में श्रद्धालुओं को गुलाल और रंग ठाकुरजी की ओर उड़ाने पर रोक लगा दी गई है। कोई भी श्रद्धालु मंदिर में गुलाल लेकर प्रवेश नहीं कर सकेगा। इस बार मंदिर में फूलों से होली खेली जाएगी। इसके लिए मंदिर के प्रवेश द्वार पर जांच के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर के भीतर जाने दिया जाएगा। साथ ही सांस संबंधी बीमारी वाले श्रद्धालुओं को होली पर मंदिर न आने की सलाह दी गई है। हालांकि अभी से मंदिर परिसर में गुलाल ले जाने पर रोक लगा रखी है, लेकिन श्रद्धालु फिर भी गुलाल ले जाने से नहीं रुक रहे हैं।
No comments