Breaking News

सुलह के तहत पत्नी को फ्लैट देने पर मिलेगी स्टांप ड्यूटी से छूट

सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा है कि अगर किसी वैवाहिक विवाद के निपटारे के दौरान पत्नी को फ्लैट दिया गया हो, तो उस फ्लैट के रजिस्ट्रेशन पर स्टांप ड्यूटी का भुगतान नहीं किया जाएगा। यह फैसला एक तलाक मामले में सुलह के बाद लिया गया, जिसमें पति ने पत्नी के पक्ष में फ्लैट पर अपना अधिकार छोड़ दिया और बदले में पत्नी ने गुजारा भत्ते का दावा छोड़ दिया।
मामला महाराष्ट्र के कल्याण में स्थित एक जॉइंट फ्लैट का था, जहां पति और पत्नी के बीच वैवाहिक विवाद उत्पन्न हुआ। पत्नी ने तलाक की अर्जी बांद्रा (मुंबई) में दाखिल की थी, जबकि पति ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

No comments