बुजुर्ग के दोनों कान काटकर बालियां ले गए, चिल्लाई तो परिवार जागा
पाली में 62 साल की महिला के दोनों कान काटकर लुटेरे सोने की बालियां ले गए। महिला चिल्लाई तो छत पर सो रहे परिजन जागे। वे आते तब तक बदमाश फरार हो गए। घटना पाली जिले के गुड़ा एंदला इलाके की है। कानेलाव गांव के रहने वाले अशोक कुमार ने बताया कि उनकी ताई जुकादेवी (62) पत्नी सुजाराम सोमवार को घर के बरामदे में सो रही थी। चाचा सुजाराम चौक में सो रहे थे। जुकादेवी के बेटे गोपाल (25) और मुकेश (22) अपने परिवार साथ मकान की छत पर सो रहे थे। रात डेढ़ बजे के करीब चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे तो वारदात का पता चला।
No comments