Breaking News

चूरू में कॉलेज के पास कैफे में पुलिस की छापेमारी

अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पर कार्रवाई
चूरू में गर्वमेंट लोहिया कॉलेज के समीप स्थित लेट्स एन्जॉय कैफे में पुलिस ने छापेमारी की। कंट्रोल रूम से मिली अनैतिक गतिविधियों की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस और कालिका टीम ने संयुक्त कार्रवाई की।
कोतवाली थाना के एसआई रामशरण के अनुसार, कैफे में पहुंची टीम को दो व्यक्ति मिले। इनमें तारानगर तहसील की ढाणी मोती सिंह का रहने वाला अभिषेक और चूरू के वार्ड 59 निवासी करणी सिंह शामिल थे।
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी गुस्से में आ गए। उन्होंने शिकायतकर्ता को धमकी दी। पुलिस के समझाने के बावजूद दोनों टीम से उलझने लगे। कैफे में बैठने का कोई संतोषजनक कारण नहीं बताने और पुलिस से दुव्र्यवहार के चलते दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

No comments