Breaking News

रंगदारी के आरोपी का पुलिस ने निकाला पैदल जुलूस

रोहित गोदारा गैंग का सदस्य शाहरुख जंजीरों में कैद, कोर्ट ने भेजा जेल
चूरू में एक प्रॉपर्टी और बिल्डिंग मटेरियल व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग के सदस्य शाहरुख उर्फ भादर को जंजीरों में कैद कर शहर के मुख्य बाजार में पैदल जुलूस निकाला।
थानाधिकारी सुखराम चोटिया के नेतृत्व में पुलिस ने गांगियासर निवासी 22 वर्षीय शाहरुख को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया। मामला 7 जनवरी 2025 का है, जब एक व्यवसायी ने रोहित गोदारा, अरशद खान, मिकी पीथीसर, फरियाद दिलावरखानी, शाहरुख और आदिल झारिया के खिलाफ रंगदारी का केस दर्ज करवाया था।

No comments