Breaking News

जैसलमेर में 3 दिन नहीं होगी पानी की सप्लाई

लीकेज को सही करने का होगा काम, अपील-Óसीमित मात्रा में पानी करें इस्तेमालÓ
जैसलमेर शहर में आगामी तीन-चार दिनों तक पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। मोहनगढ़ से गजरुप सागर तक 600 एमएम डीआई पाइप लाइन में लीकेज बढऩे के कारण पाइप संधारण कार्य के लिए 19 से 21 मार्च तक शटडाउन लिया जाएगा।
एईएन गोपालसिंह मीणा, परियोजना उपखंड मोहनगढ़ ने बताया कि शटडाउन के दौरान पाइप लाइन के लीकेज को ठीक करने का काम किया जाएगा। ऐसे में प्रोडक्शन शून्य रहेगा। मीणा ने शहरवासियों से पानी का सीमित मात्रा में उपयोग कर विभाग को सहयोग करने की अपील की है।
गौरतलब है कि जैसलमेर शहर में पिछले कई समय से पानी को लेकर किल्लत की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शहर में 4 से 5 दिन तक पेयजल सप्लाई की जा रही है।

No comments