Breaking News

राजस्थान में फिर 'सारथीÓ के हाथों में होगी रोडवेज बसों की कमान

राजस्थान रोडवेज में परिचालकों की कमी को दूर करने के लिए परिचालकों के पद बस सारथी योजना से भरने की तैयारी चल रही है। प्रदेशभर में 1423 बस सारथियों की भर्ती की जाएगी। इस संबंध में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के कार्यकारी निदेशक डॉ. ज्योति चौहान ने आदेश जारी किए हैं।
आदेश में बताया है कि वर्तमान में प्रदेश के आगारों को स्वीकृत संख्या के अनुरूप बस सारथी उपलब्ध नहीं हो रहे हैं, जिससे बसों के संचालन में परेशानी हो रही है। बसों के सफल संचालन के लिए वर्तमान में कार्यरत बस सारथियों की संख्या से कुछ बढ़ा कर पद स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों से भी परिचालकों की कमी को पूरा किया जाएगा।

No comments