सरकार ने उड़द के शुल्क मुक्त आयात को 31 मार्च, 2026 तक बढ़ाया
केंद्र सरकार ने उड़द के शुल्क मुक्त आयात को एक और साल के लिए 31 मार्च, 2026 तक बढ़ा दिया है. एक सरकारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई. पहले यह प्रावधान इस साल 31 मार्च तक था. म्यामांर, भारत को उड़द का मुख्य निर्यातक देश है. विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा, उड़द की मुक्त आयात नीति को 31 मार्च, 2026 तक बढ़ा दिया गया है. इस कदम से घरेलू बाजारों में दलहन कीमतों को स्थिर करने में मदद मिलेगी.
No comments