Breaking News

कॉर्नर पर बने मकानों के चबूतरे बन रहे दुर्घटना का कारण

श्रीगंगानगर के शहरी क्षेत्र में कॉर्नर पर बने मकानों के चबूतरे पर बनी ऊंची दीवारों और रैम्प आदि के कारण दुर्घटनाएं बढ़ गई है। चौराहे पर बने ऐसे मकान की वजह से दूसरी साइड से वाहन दिखाई नहीं देते। चौराहे पर आकर दुपहिया व चौपहिया वाहन टकराते हैं।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बने मकानों के आगे उक्त अतिक्रमण की तरफ नगर परिषद के निरीक्षकों ने आंखें मूंद रखी है। कुछ लोग राजनैतिक प्रभाव की वजह से धड़ल्ले से अतिक्रमण कर रहे हैं। इस बारे में नगर परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी देवेन्द्र सिंह राठौड़ का कहना है कि इस बारे में नगर परिषद के तकनीकी अधिकारियों को अवगत करवा दिया जाएगा। अतिक्रमण को चिन्हित करने का काम उनका है।
जानकारी के अनुसार शहर के ब्लॉक एरिया, पुरानी आबादी, जवाहरनगर आदि में लोगों ने अतिक्रमण ऊंचे चबूतरे बनाएं हुए हैं। कॉर्नर के मकानों की ऊंची दीवारों के कारण दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।

No comments