Breaking News

सरसों का बुवाई क्षेत्र कम, मगर उत्पादन अच्छा होने की उम्मीद

श्रीगंगानगर क्षेत्र में इस बार मौसम अनुकूल रहने से सरसों की फसल अच्छी है। कृषि अधिकारियों का कहना है कि इस बार कृषि जिंसों का बंपर उत्पादन होने की उम्मीद है।  अगर सरसों की बात करें तो इसका उत्पादन अच्छा होने की संभावना है। कृषि विभाग के अनुसार इस बार जिले में सरसों का बुवाई क्षेत्र 292516 हेक्टेयर है और उत्पादन 595658.6 एमटी होने के आसार हैं।  
सरसों के बुवाई क्षेत्र और उत्पादन को लेकर व्यापारी रामावतार महीपाल से बात की तो उन्होंने बताया कि इस बार सरसों का बुवाई क्षेत्र तो कम है, मगर उत्पादन अच्छा है। उन्होंने कहा कि इन दिनों 5200 से लेकर 5500 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से सरसों बाजार में बिक रही है।

No comments