'राम के नाम से ही मनुष्य का कल्याण
श्रीगंगानगर में राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर के अमृत सम्मान से सम्मानित आध्यात्मिक गुरु वैद्य पंडित तनसुखराम शर्मा ने कहा है कि 'राम-रामÓ का मतलब होता है कि आते हुए भी राम बोलो और जाते हुए भी। राम के नाम से ही मनुष्य का कल्याण होता है।
वे सोमवार शाम को बोधि रचनाकार मंच की श्रीगंगानगर इकाई और राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कृष्णकुमार 'आशुÓ के सद्य प्रकाशित यात्रा संस्मरण 'रामजी से राम-रामÓ (मेरी अयोध्या यात्रा) के विमोचन समारोह में संबोधित कर रहे थे।
वे सोमवार शाम को बोधि रचनाकार मंच की श्रीगंगानगर इकाई और राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कृष्णकुमार 'आशुÓ के सद्य प्रकाशित यात्रा संस्मरण 'रामजी से राम-रामÓ (मेरी अयोध्या यात्रा) के विमोचन समारोह में संबोधित कर रहे थे।
No comments