आठ वर्ष पूर्व बेची भूमि को पत्नी के नाम करवा दिया
श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के चक 5 के में स्थित कृषि भूमि को आठ वर्ष पूर्व बेचने के बावजूद इस जमीन को अपनी पत्नी के नाम करवा कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार चक 8 के बी निवासी प्रताप सिंह ने रिपोर्ट दी कि मैंने हरबंशराम पुत्र भीखाराम नायक से 26 जुलाई 2017 को जरिए इकरारनामा भूमि खरीदी थी। भूमि का सौदा दो लाख 80 हजार रुपए में हुआ था। मैंने हरबंशराम को दो लाख 50 हजार रुपए दे दिये थे। हरबंशराम जमीन का बैयनामा करवाने के लिए टालमटोल करता रहा। अब मुझे पता चला कि हरबंशराम ने मुझे बेची गई भूमि व शेष भूमि को अपनी पत्नी रामप्यारी के पक्ष में दान पत्र 6 नवम्बर 2024 को निष्पादित करवा कर पंजीकृत करवा दिया है, जबकि मुझे बेची गई भूमि मेरे कब्जाकाश्त में है।

No comments