सूरतगढ़-पदमपुर बाईपास पर पोस्त बेचते गिरफ्तार
श्रीगंगानगर सदर थाना में सब इंस्पेक्टर हंसराज की टीम ने रविवार देर शाम को सूरतगढ़-पदमपुर बाईपास पर चक 3-एफ के समीप अशोक अरोड़ा को पोस्त बेचते हुए पकड़ा। उससे 1 किलो 900 ग्राम पोस्त तथा बिक्री के 15000 रुपए बरामद हुए।
पुलिस के मुताबिक अशोक अरोड़ा का श्रीकरणपुर मार्ग पर चक 10 जैड़ के पास ही चाय दूध का खोखा है। पूछताछ में उसने ट्रक वालों से पोस्त लेकर नशा करने वालों को बेचना बताया है। अशोक ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले एक ट्रक वाले से 3 किलो पोस्त लिया था। कुछ अन्य ट्रक वालों से भी उसने आधा-आधा किलो पोस्त लिया और नशा करने वालों को बेच दिया।
पुलिस के मुताबिक अशोक अरोड़ा का श्रीकरणपुर मार्ग पर चक 10 जैड़ के पास ही चाय दूध का खोखा है। पूछताछ में उसने ट्रक वालों से पोस्त लेकर नशा करने वालों को बेचना बताया है। अशोक ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले एक ट्रक वाले से 3 किलो पोस्त लिया था। कुछ अन्य ट्रक वालों से भी उसने आधा-आधा किलो पोस्त लिया और नशा करने वालों को बेच दिया।
No comments