Breaking News

बिरला पब्लिक स्कूल छात्रों को दिया जीवन रक्षक प्रशिक्षण

बिरला पब्लिक स्कूल ,श्रीगंगानगर के परिसर में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को आज के परिपे्रक्ष्य को देखते हुए आपातकालीन स्थितियों में जीवन बचाने के उद्देश्य से सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों को सीपीआर देने की सही तकनीक सिखाई गई। सीपीआर एक महत्वपूर्ण जीवन रक्षक तकनीक है जिसका उपयोग तब किया जाता है जब किसी व्यक्ति की हृदयगति या सांस रुक जाती है। इससे  ह्रदय और मस्तिष्क में रक्त परिसंचरण को बनाये रखने में सहायता मिलती है। यह प्रशिक्षण देने के लिए अनुभवी विशेषज्ञ डॉ. एनपी सिहं, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी श्रीगंगानगर के डॉ. सुमित पेंसिया आदि ने छात्रों को व्यावहारिक अनुभव कराया। प्राचार्य डॉ. नितेश कुमार सिंह के अनुसार कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्रों को समाज के लिए भी जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाना है।

No comments