Breaking News

हेल्थफिट तथा एक उम्मीद संस्था ने लगाए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

हेल्थफिट इंडिया मिशन तथा एक उम्मीद संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शहीद दिवस पर चार स्थानों पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए गए। हेल्थफिट संस्था के राजेश कुमार ने बताया कि रिद्धि-सिद्धि प्रथम, श्रीगंगानगर के निकटवर्ती ग्राम सहारणवाला (5 जी छोटी), काला टिब्बा तथा सीतो गुन्नों में लगाए गए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सर्वप्रथम शहीद-ए-आजम भगत सिंह, शहीद राजगुरु व शहीद सुखदेव को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इन शिविरों में लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर स्वाभिमान, सहारणवाला के कूकणा परिवार तथा ग्राम पंचायत काला टिब्बा व सीतो गुनो का सहयोग रहा।

No comments