Breaking News

प्रभात फेरी में उमड़ा उत्साह: नववर्ष की पूर्व संध्या पर गली-गली में हिंदुत्व की अलख

हिन्दू नव वर्ष 2082 के अवसर पर भीलवाड़ाभारतीय नव वर्ष महोत्सव समिति द्वारा नव वर्ष सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत दूसरे दिन गली-गली में जाकर लोगों से नववर्ष का स्वागत करने की अपील की गई। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभात फेरियों का आयोजन हुआ, जिसमें आमलियों की बाड़ी से प्रभात फेरी निकाली गई।
इस आयोजन में क्षेत्रवासियों ने उत्साह से भाग लिया और महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता दिखाई। महिलाएं लाल चुंदड़ी के परिधानों में शामिल हुईं और भजन-गायन व नृत्य हुआ। इसके अलावा, नववर्ष पर आयोजित कई कार्यक्रमों के लिए निमंत्रण पत्रक वितरित किए गए।

No comments