Breaking News

प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस में सुनी आमजन की समस्याएं

श्रीगंगानगर में जिला प्रभारी एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सुमित गोदारा ने आज सर्किट हाउस में जनसुनवाई की।
इस जनसुनवाई में प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा ने जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं पुलिस अधीक्षक गौरव यादव की मौजूदगी में आमजन की समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों से उनकी समस्या का शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिए।
जनसुनवाई में प्रभारी मंत्री ने बिजली, पानी, पट्टे जारी करने, धानक समाज को एसटी जाति प्रमाण पत्र जारी करने, सड़क निर्माण करवाने, पर्याप्त सिंचाई पानी देने, आजाद नगर में आरयूबी निर्माण करवाने, गंगानगर राजस्थान स्टेट शुगर मिल के मजदूरों की डीपीसी  करवाने तथा मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में सभी सरकारी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

No comments