Breaking News

मेहंदीपुर बालाजी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध

दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का व्यापारियों ने विरोध किया। व्यापारी धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन किया। दरअसल, होली पर भीड़ बढऩे की आशंका के चलते सिकराय उपखण्ड प्रशासन द्वारा गुरुवार को अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
एसडीएम नवनीत कुमार के निर्देशन में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने उदयपुरा तिराहे से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की शुरू की। जहां नालियों तक रखे सामान को हटाया गया तो व्यापारी विरोध में उतर आए और बाजार में एकत्रित होकर धरने पर बैठ गए। व्यापारियों ने बिना नोटिस दिए कार्रवाई का आरोप लगाया।

No comments