जयपुर में हनी सिंह के शो में बच्चों की नो-एंट्री
रैपर और सिंगर हनी सिंह का 29 मार्च को जयपुर में कॉन्सर्ट है। वे पूरे देश में अपना 'मिलियनेयर इंडिया टूरÓ कर रहे हैं। मुंबई, लखनऊ, बेंगलुरु में हाउसफुल शोज करने के बाद अब हनी सिंह जयपुर में शो करेंगे। उनका कॉन्सर्ट जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में होगा। शो के टिकट 2499 से लेकर 2 लाख रुपए तक हैं। सबसे कम रेट वाले टिकट 1500 रुपए के थे, जो बिक चुके हैं। कॉन्सर्ट में 16 साल से कम उम्र के बच्चों को एंट्री नहीं मिलेगी।
हनी सिंह के कॉन्सर्ट के अधिकांश टिकट बुक हो चुके हैं। हनी सिंह का 'मिलियनेयर इंडिया टूरÓ इंटरनेशनल लेवल का कॉन्सर्ट है।
हनी सिंह के कॉन्सर्ट के अधिकांश टिकट बुक हो चुके हैं। हनी सिंह का 'मिलियनेयर इंडिया टूरÓ इंटरनेशनल लेवल का कॉन्सर्ट है।

No comments