Breaking News

राजस्थान गुजरात बॉर्डर पर आरटीओ टीम की दादागीरी

गुजरात से सटे राजस्थान बॉर्डर पर आरटीओ (परिवहन विभाग) इंस्पेक्टरों की ओर से ट्रक चालकों से अवैध वसूली का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। खासकर सिरोही जिले में हालात ऐसे बन गए हैं कि बंद किए जा चुके टोल नाकों पर भी आरटीओ की टीमें बेरिकेडिंग लगाकर ट्रकों को रोक रही हैं और राजस्थान में एंट्री देने के नाम पर मोटी रकम वसूल रही हैं। ट्रक चालकों का आरोप है कि गुजरात से राजस्थान में प्रवेश करते ही अलग-अलग स्थानों पर खड़े ये आरटीओ अधिकारी 5 से 8 हजार रुपए तक की अवैध वसूली कर रहे हैं।

No comments