Breaking News

जोधपुर में आग की दो घटनाएं: लकड़ी और आलू चिप्स गोदाम में भड़की आग

जोधपुर में आग लगने की दो घटनाएं हुईं। पहली घटना सांगरिया क्षेत्र में देर रात हुई, जहां लकड़ी के गोदाम में आग लग गई। इसके चलते गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया और आग ने नजदीकी कबाड़ गोदाम को भी चपेट में ले लिया।
दूसरी घटना गंगाना इलाके में हुई, जहां आलू चिप्स के गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की टीमों को आग बुझाने में काफी मेहनत करनी पड़ी और आग पर काबू पाने में लगभग पांच घंटे लग गए।

No comments