Breaking News

सीकर में जीण माता मेले में जुटेंगे लाखों भक्त, प्रशासन ने शराब और डीजे पर लगाया प्रतिबंध

राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्यामजी के सालाना मेले के बाद अब विश्व प्रसिद्ध शक्ति पीठ जीणमाता मंदिर का लक्खी मेला शुरू हो रहा है। 30 मार्च से 6 अप्रैल तक यह मेला आयोजित होगा। नवरात्र के प्रथम दिन से शुरू होने वाला यह मेला हजारों श्रद्धालुओं के आगमन से प्रारंभ होकर अंतिम दिन तक लाखों भक्तों की उपस्थिति में तब्दील हो जाएगा।
मंदिर परिसर में मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन और मंदिर कमेटी ने व्यापक इंतजाम किए हैं। मेले के दौरान पशु बलि, शराब और डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सुरक्षा की दृष्टि से 500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, वहीं 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की मदद से मेले पर निगरानी रखी जाएगी। मेले में दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं और पार्किंग की सुविधा मंदिर से 500 मीटर दूर निर्धारित की गई है।

No comments