Breaking News

जयपुर-अजमेर हाईवे पर टोल दरें बढ़ी: किशनगढ़ तक 10प्रतिशत वृद्धि

जयपुर-अजमेर हाईवे पर दो दिन बाद से टोल दरों में इजाफा होगा। नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने इस रोड पर टोल की दरों को 5 से 70 रुपये तक बढ़ा दिया है।
ये दरें 31 मार्च की रात 12 बजे से लागू होंगी। नई दरों के अनुसार, जयपुर से किशनगढ़ तक कार चालकों को 140 रुपए के बजाय 155 रुपए टोल देना होगा। वहीं, हल्के कॉमर्शियल व्हीकल और मिनी बसों पर टोल 225 से 240 रुपए होगा। जयपुर-किशनगढ़ हाइवे देश के व्यस्ततम हाईवे में से एक है, जहां रोजाना 33 हजार से अधिक गाडिय़ां गुजरती हैं। दक्षिणी रिंग रोड पर भी टोल की दरों में 1 अप्रैल से बढ़ोतरी की जाएगी। अजमेर रोड पर हाल ही में 10 फ्लाइओवर बनकर तैयार हुए, जिनका निर्माण लागत 300 करोड़ से अधिक है। 25 मार्च को भांकरोटा में फ्लाईओवर का काम भी पूरा हो गया।

No comments