'4.52 करोड़ का हुआ नुकसानÓऑर्गनाइजर्स का नेहा कक्कड़ पर पलटवार
मुंबई: सिंगर नेहा कक्कड़ का मेलबर्न में बीते दिनों कॉन्सर्ट था जहां वह तीन घंटे देरी से पहुंची थीं। स्टेज पर आते ही फैंस से माफी मांगते हुए नेहा रोने लगी थीं, जिसके बाद लोगों ने उनको 'नौटंकीÓ कहा था। उनको वापस जाने के लिए कहा था। फिर भाई टोनी कक्कड़ ने इस लेटलतीफी का कारण बताया था लेकिन जब बात उससे भी नहीं बनी तो नेहा ने खुद शो के ऑर्गनाइजर्स बीट्स प्रोडक्शन को बकाया पैसा न देने और मिसमैनेजमेंट के लिए दोषी ठहराया। वहीं अब आयोजकों ने नेहा पर पलटवार किया।
कंपनी ने अपनी तरफ से जो भी खर्चा किया, उसका बिल शेयर किया है और बताया है कि सिंगर के अनप्रोफेशनल रवैये के कारण उन्हें अब मार्गरेट कोर्ट एरिना में किसी भी तरह का शो करने से रोक दिया गया। कंपनी ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें ऑर्गनाइजर्स को नेहा के मेलबर्न और सिडनी कॉन्सर्ट से लगभग 4.52 करोड़ का नुकसान हुआ है।
कंपनी ने अपनी तरफ से जो भी खर्चा किया, उसका बिल शेयर किया है और बताया है कि सिंगर के अनप्रोफेशनल रवैये के कारण उन्हें अब मार्गरेट कोर्ट एरिना में किसी भी तरह का शो करने से रोक दिया गया। कंपनी ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें ऑर्गनाइजर्स को नेहा के मेलबर्न और सिडनी कॉन्सर्ट से लगभग 4.52 करोड़ का नुकसान हुआ है।
No comments