Breaking News

जयपुर में तेजाजी मंदिर में मूर्ति तोडऩे पर हंगामा:सैकड़ों लोगों ने टोंक रोड किया जाम-नारेबाजी, पुलिस कर रही समझाइश

जयपुर में वीर तेजाजी मंदिर में शुक्रवार देर रात असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना से गुस्साए लोगों ने शनिवार सुबह प्रताप नगर एरिया में जयपुर-टोंक रोड पर जाम लगा दिया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल हैं।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक विकास चौधरी और रामनिवास गावडिय़ा भी मौके पर पहुंचे है। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए जांच की मांग की। पुलिस अधिकारी प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश का प्रयास कर रहे हैं।

No comments