टूरिस्ट के पास हो हेल्पलाइन नंबर, सिंगल विंडो लाईसेंस पर फोकस हो
उदयपुर शहर में आने वाले टूरिस्ट के पास वहां से जुड़े महत्वपूर्ण हेल्पलाइन से जुड़े नंबर होने ही चाहिए। इससे हमारे यहां आने वाले मेहमान टूरिस्ट के लिए सुविधाजनक होगा। यहीं नहीं सरकार को होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों की समस्या के समाधान के लिए सिस्टम को और मजबूत बनाना चाहिए। यह बात उदयपुर होटल एसोसिएशन की माउंट आबू होटल एसोसिएशन के साथ हुई ज्वांइट मीटिंग में सामने आई। उदयपुर होटल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल माउंट आबू गया और वहां एसोसिएशन के साथ बैठे और होटल से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की।
No comments