Breaking News

राजस्थान में होली पर बारिश के साथ गिरेंगे ओले

राजस्थान में होली पर बारिश के साथ ओले भी गिरने की चेतावनी जारी की गई है। 13 मार्च से ही मौसम में बदलाव होने शुरू हो जाएंगे। 15 मार्च को ओले गिरने का येलो अलर्ट है। दूसरी ओर, मार्च के दूसरे सप्ताह में ही पारा आसमान छूने लगा है। बाड़मेर और जालोर जैसे जिले तो हीटवेव (लू) की चपेट में हैं। लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी हीटवेव चली। आज भी बाड़मेर और जालोर के लिए हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट है। हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी लू से निपटने के सभी इंतजाम रखने के जिलों को निर्देश दिए हैं।

No comments