चार युवकों ने जयपुर होटल में चोरी के बाद स्टाफ को कैद किया
जयपुर की एक होटल में चार युवकों द्वारा चोरी का मामला हुआ। चार युवकों ने होटल में दो कमरे किराए पर लिए और शराब पार्टी की। इसके बाद उन्होंने होटल के तीन कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया और रिसेप्शन से दो मोबाइल, डीवीआर, सीपीयू और होटल का रजिस्टर चुरा लिया। घटना का पता चलने पर होटल मालिक ने चित्रकूट थाने में युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। आईडी पर दिए मोबाइल नंबर से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
No comments