Breaking News

जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को डिजिटल पहल के लिए मिला राष्ट्रीय सम्मान

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को परिचालन दक्षता बढ़ाने तथा यात्री अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कम लागत वाले डिजिटल और ऑटोमेटेड प्रोजेक्ट्स के लिए 3 प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया हैं। यह पुरस्कार जयपुर एयरपोर्ट को सीआईआई के राष्ट्रीय प्रतियोगिता के 10वें संस्करण में प्रदान किए गए।
जयपुर एयरपोर्ट को विमान नेविगेशन सुरक्षा के लिए स्मार्ट निगरानी सिस्टम के लिए सर्वोच्च प्लेटिनम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए वाई-फाई डिस्पेंसिंग कियोस्क के लिए स्वर्ण पुरस्कार और एयरपोर्ट के माहौल को बेहतर बनाने के लिए मोबाइल आधारित सुगंध प्रणाली के लिए कांस्य पुरस्कार मिला। 230 से अधिक कॉरपोरेट्स द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से 175 से अधिक केस स्टडीज जूरी के समक्ष प्रस्तुत की गई।

No comments